आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का लिया संकल्प

ग्राम धीरखेड़ा-नयागांव में भाग्योदय ग्राम विकास संगोष्ठी




मेरठ।  विकास खण्ड खरखौदा के ग्राम धीरखेड़ा-नयागांव में भाग्योदय ग्राम विकास संगोष्ठी आज सम्पन्न हुई। भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक (कार्यक्रम व विकास) श्री अमित मोहन के समन्वयन में आयोजित इस मंथन गोष्ठी में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (DRDA) मेरठ के परियोजना निदेशक मोतीलाल व्यास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम महेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न संगोष्ठी में ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार उर्फ बॉबी गुर्जर तथा ग्रामवासियों ने अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का दृढ़ संकल्प लिया। नयागांव स्थित अंबेडकर भवन सभागार में सम्पन्न भाग्योदय ग्राम संगोष्ठी में श्री निजानन्द आश्रम गाजियाबाद के प्रमुख सुदीप महात्मा के प्रतिनिधि सन्त जमुना दास जी महाराज, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा संजीव शर्मा, अपर विकास अधिकारी (पंचायत) विवेकानंद, अपर विकास अधिकारी (समाज कल्याण)  नरेन्द्र सिंह चौहान, अपर विकास अधिकारी (ISB) एस.के.शर्मा एवं ग्रामसभा धीरपुर के पंचायत सचिव रवि कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आज की यह मंथन सभा बड़ी परिणामप्रद और बहुउपयोगी थी। इसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। सुशिक्षित बेटियों एवं बहुओं की ऊर्जस्वी सक्रियता को देखकर हम अत्यधिक अभिभूत हुए। हमने भाग्योदय फाउंडेशन नयी दिल्ली/लखनऊ तथा मॉडल गांव योजना गोमतीनगर लखनऊ के विविध चिन्तन एवं योजनाओं की चर्चा की। जिले के अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की चर्चा की। परियोजना निदेशक ने सभी योजनाओं को ग्राम पंचायत में अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments