चोरी के इल्जाम में फंसाने की मिल रही धमकी


समाधान दिवस में सीडीओ से न्याय दिलाने की गुहार


अखिलेश मिश्र

लालगंज/आजमगढ़। लालगंज में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इसकी अध्यक्षता सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने की। इस अवसर पर कुल 58 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों के साथ कंजहित निवासी कुंवरजीत जायसवाल पुत्र बल्ली जायसवाल ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी की भूमिधरी जो राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के किनारे कन्जहित बाजार में स्थित है तथा इसमें प्रार्थी द्वारा चारों तरफ बाउंड्री वाल बनवाकर गेट लगाया गया है। राजमार्ग बनते समय प्रार्थी की एक तरफ की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। जो वर्तमान मे तार से घेरी गयी है। उसी भूमिधरी की जमीन में 10 सितंबर 2021 को शाम 5 से 6 के बीच जिधर बाउंड्री गिरी थी उसी रास्ते से ले जाकर 15 बोरी नमक सभाजीत व सुनील ने रख दिया। मना करने पर उक्त लोग नमक हटा नहीं रहे हैं और नमक गायब होने की दशा में चोरी के इल्जाम में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, जिससे प्रार्थी और प्रार्थी का पूरा परिवार काफी परेशान है। उन्होंने नमक की बोरी को प्रार्थी की भूमिधरी से हटवाकर पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश करने की गुहार लगाई है। इस समाधान दिवस मे एसडीएम न्यायिक नवीन प्रसाद, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही, बीपीओ राजीव शर्मा, जेई इलेक्ट्रिक महमूद अख्तर आदि के साथ अन्य विभागों के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments