जयपुर। फैशन, आत्मविश्वास और ग्लैमर का भव्य संगम देखने को मिला जयपुर के जी स्टूडियो में, जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फॉरएवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन–5 का शानदार आयोजन किया गया। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित ब्यूटी और फैशन पेजेंट में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं ने भाग लेकर मंच को जगमगा दिया।
विभिन्न थीम्स पर आधारित रैम्प वॉक में मॉडल्स की सधी हुई कैटवॉक और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के अंत में विशाखापटनम की डॉ. सृजना देवी ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया, जबकि मुंबई की सारथा समीर गोरे ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स का ताज जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मिसेज और मिस टीन कैटेगरी में भी दिखी प्रतिभाओं की चमक
फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 में जी-1 कैटेगरी की विजेता अंजलि सिन्हा और जी-2 कैटेगरी की विजेता भूमिका सोनगरा रहीं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभागियों ने फॉरएवर मिसेज स्टेट, मिस फॉरएवर यूनिवर्स स्टेट, फॉरएवर मिस, मिस सिटी और मिस टीन श्रेणियों में खिताब जीतकर अपनी पहचान बनाई। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित देश के कई राज्यों की विजेताओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफी और नामचीन डिजाइनर्स का योगदान
ग्रैंड फिनाले की कोरियोग्राफी और निर्देशन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर शाय लोबो ने किया। उनके साथ उनकी टीम के सदस्य उत्तम भगत, वीनू मिश्रा और सुपर मॉडल पारुल मिश्रा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फैशन डिजाइनर्स सादिक रजा, प्रशांत मजूमदार, विष्णु, अशफाक खान, आरिफ खान और रानू बेनीवाल ने अपने आकर्षक परिधानों से मंच को और भी भव्य बना दिया। वहीं लैक्मे एकेडमी जयपुर और अन्य प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट्स की टीम ने मॉडल्स को ग्लैमरस लुक देकर शो को यादगार बना दिया।
फॉरएवर स्टार इंडिया की वैश्विक पहचान
लगातार सफल आयोजनों और बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय पहचान के चलते फॉरएवर स्टार इंडिया ने फैशन और ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में अपनी मजबूत और विश्वसनीय पहचान स्थापित कर ली है। यह मंच न केवल सौंदर्य बल्कि आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व विकास को भी बढ़ावा दे रहा है। ग्रैंड फिनाले का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और विजेताओं के सम्मान के साथ हुआ, जिसने यह साबित कर दिया कि फॉरएवर यूनिवर्स मंच देश की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक सशक्त अवसर बन चुका है।

0 Comments