आजमगढ़। इंकलाब उर्दू के जिला संवाददाता मोहम्मद असलम की माता का मंगलवार 16 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे इंतकाल हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उसी दिन देर रात लगभग 8:00 बजे उन्हें उनके पैतृक कब्रिस्तान ग्राम जमालपुर, थाना गंभीरपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा हाफिज खुर्शीद द्वारा अदा कराई गई। परिजनों ने बताया कि मरहूमा की उम्र 100 वर्ष से अधिक थी। वे अपने पीछे चार पुत्र, तीन पुत्रियां तथा भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
परिजनों के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व उन्हें फालिज का असर हुआ था, जिसके बाद वे चिकित्सकीय देखरेख में थीं। इसी दौरान 16 दिसंबर की सुबह उन्होंने इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया। मरहूमा के इंतकाल पर कुंवर सिंह उद्यान में द प्रेस क्लब, आजमगढ़ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।
शोकसभा में द प्रेस क्लब के सचिव रवि सिंह, कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल सहित दीपक सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव, रामविनय चौबे, राहुल सिंह, राजेश यादव, विवेक गुप्ता, विशाल यादव, अनुराग यादव, राम सकल यादव, संदीप श्रीवास्तव, शीतल त्रिपाठी, अवनीश उपाध्याय समेत अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पत्रकार जगत ने मोहम्मद असलम एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की मगफिरत और शोकसंतप्त परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

0 Comments