युवा कल्याण विभाग की बड़ी चूक...जेल में बंद सपा विधायक को बनाया गया खेल स्पर्धा का मुख्य अतिथि!


आजमगढ़।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर ग्रामीण स्तर पर आयोजित की जा रही विधायक खेल स्पर्धा उस समय विवादों में घिर गई, जब आजमगढ़ के फूलपुर–पवई विधानसभा क्षेत्र में जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव को प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि घोषित कर दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि विभाग द्वारा उनके नाम के निमंत्रण कार्ड छपवाकर वितरित भी कर दिए गए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और प्रशासनिक सजगता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से कृषक इंटर कॉलेज, बाग बहार (पवई) में आयोजित यह दो दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को संपन्न हुई। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
कार्ड हाथ में आते ही मच गई चर्चा
मुख्य अतिथि के रूप में जेल में बंद विधायक का नाम देख लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कार्यक्रम स्थल पर यह सवाल उठता रहा कि क्या विधायक को जेल से लाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन कराया जाएगा।
अधिकारी एक-दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी
मामले पर जब जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी क्षेत्रीय अधिकारी पर डालते हुए कहा— “यह कार्ड क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बनवाया गया है। यह मुझे दिखाए बिना ही छपवाए गए, इसी कारण यह गलती हुई। इस बारे में उनसे ही पूछा जाना चाहिए।”
वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विवेक रंजन यादव ने इसे सामान्य बताते हुए कहा— “वह विधायक हैं, इसलिए उनका नाम छापा गया। कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि आए थे। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”
प्रशासनिक समन्वय पर उठे सवाल
हालांकि दोनों अधिकारियों के बयानों से साफ है कि कार्यक्रम आयोजन में न तो समुचित समीक्षा की गई और न ही उच्च स्तर पर निगरानी, जिसके चलते यह विवादित स्थिति उत्पन्न हुई। सवाल यह भी उठ रहा है कि जेल में बंद जनप्रतिनिधि को सरकारी कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाना नियमों के अनुरूप है या नहीं। इस पूरे प्रकरण ने सरकारी आयोजनों में लापरवाही, जिम्मेदारी तय न होने और प्रशासनिक उदासीनता को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि शासन या जिला प्रशासन इस मामले में कोई संज्ञान लेता है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments