आजमगढ़ में ताबड़तोड़ एनकाउंटर से अपराधियों में दहशत...अपराध कर के बच निकलने का युग खत्म!



आजमगढ़। जिले में पुलिस की लगातार दबिश और ताबड़तोड़ एनकाउंटर की कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने कई कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ों में पकड़कर जेल भेजा है, जबकि कुछ घायल होकर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इन कार्रवाइयों ने गैंग समेत वांछित अपराधियों पर सीधा दबाव बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हाल ही में लूट, रंगदारी, धमकी, अवैध हथियार और नकली नंबर प्लेट गिरोह से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया है। इसी क्रम में रौनापार, सिधारी, सरायमीर और फूलपुर क्षेत्रों में कई बार पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों में अपराधी या तो पकड़े गए या गोली लगने से घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार का कहना है कि जिले में संगठित अपराध पर सख्ती प्राथमिकता में है। “अपराध कर के बच निकलने का युग खत्म हो चुका है। अपराधी या तो जेल जाएंगे, या जिले से बाहर भागेंगे,”—पुलिस का स्पष्ट संदेश है। इन लगातार कार्रवाईयों के बाद क्षेत्र में आम जनता राहत महसूस कर रही है, जबकि अपराधियों में दहशत का माहौल साफ देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Post a Comment

0 Comments