आज़मगढ़: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोपी गिरफ्तार!


आजमगढ़। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की घटना से गाँव में तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम दशराजपट्टी निवासी अनिल कुमार पुत्र श्रीकान्त ने महराजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके ही गाँव के महेन्द्र राम पुत्र रामबली (उम्र 35 वर्ष) ने गाँव में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 299/25 धारा 298/324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित दबिश दी और आरोपी महेन्द्र राम को उसके घर से समय 11.45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारी टी में उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, हे0का0 राजेश कुमार व का0 संगम कुमार शामिल रहे। इस संबंध में थाना प्रभारी महराजगंज ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु गाँव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।” अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ऐसी किसी भी घटना से सामाजिक सौहार्द को नुकसान न पहुँचे।

Post a Comment

0 Comments