आज़मगढ़। जिले की सगड़ी तहसील के हरैया विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुना दिया। सर्वाेच्च न्यायालय ने अपने आदेश में संदीप पटेल को वैध रूप से निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख घोषित किया।
फैसले की जानकारी मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल और उनके प्रतिनिधि संतोष सिंह का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटीं। गौरतलब है कि हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 4 अक्टूबर को फ्लोर टेस्ट कराया गया था, लेकिन अदालत के आदेश तक परिणाम रोके गए थे।
फ्लोर टेस्ट में कुल 54 मत पड़े, जिनमें 2 मत अवैध घोषित हुए। हरैया में कुल 100 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए विपक्ष को 67 मतों की आवश्यकता थी, जबकि ब्लॉक प्रमुख को पद पर बने रहने के लिए 34 मतों की जरूरत थी।
फैसला 30 अक्टूबर को आना प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से स्थगित हो गया। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए संदीप पटेल के पक्ष में निर्णय सुनाया। फैसले के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने इस जीत का श्रेय क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पार्टी नेतृत्व और समर्थकों को दिया। उन्होंने कहा, “यह जीत जनता के विश्वास और न्याय की जीत है।”

0 Comments