आजमगढ़। थाना रौनापार क्षेत्र के जोकहरा इलाके में देर रात एसटीएफ, स्वाट टीम (जनपद आजमगढ़) तथा थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस टीम उनकी सक्रिय तलाश में जुटी है। घायल बदमाश को सीएचसी हरैया में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल, आजमगढ़ रेफर किया गया है।
इस संबंध में थाना रौनापार पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने घेराबंदी के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को घायल किया है, जबकि शेष बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

0 Comments