बस्ती। जिले में एक शादी समारोह उस वक्त रणभूमि में बदल गया, जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक मंच पर पहुँच गई। जयमाला की रस्म जैसे ही शुरू हुई, पहली पत्नी ने स्टेज पर चढ़कर फोटो, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की रसीदें और अन्य सबूत दिखाते हुए शादी रुकवा दी। देखते ही देखते समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
चश्मदीदों के अनुसार, दूल्हे की पहली पत्नी सीधे स्टेज पर पहुँची और दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाने लगी। उसने दावा किया कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और उसने शादी के नाम पर उससे पैसे लिए, जिनके सबूत वह अपने साथ लेकर आई थी। उसने मंच पर ही पुराने फोटो और पेमेंट प्रिंटआउट दिखाए, जिसके बाद माहौल और गर्म हो गया।
दुल्हन पक्ष इस अचानक हुए खुलासे से हैरान रह गया। दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी और समारोह पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि पहली पत्नी के दावे कितने सही हैं और शादी से पहले दोनों परिवारों को जानकारी क्यों नहीं दी गई।

0 Comments