देवरिया। जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवा पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। मौके पर मौजूद पुलिस और लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी।
इसी बीच एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए पुल के पिलर पर छलांग लगा दी और जैसे ही युवती ने नदी में कूदने की कोशिश की, उसने फिल्मी अंदाज में उसका हाथ थाम लिया। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को ऊपर खींच लिया गया।
पुलिस ने बाद में युवती को सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों के मुताबिक, युवती मानसिक रूप से कुछ समय से परेशान थी और घटना के समय वह रास्ता भटककर पुराने पुल पर पहुंच गई थी।
इस साहसी युवक की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

0 Comments