कोचिंग में विस्फोटक, दो छात्रों की मौत, 8 घायल!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी के पास संचालित एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे करीब 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनमें से दो की मौत हो गई है। विस्फोट इतना तीव्र था कि एक किलोमीटर दूर तक कई मकान हिल गए।
हादसे में कोचिंग सेंटर के अंदर का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं, जबकि बाहर लगी लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी। विस्फोट कितना भयानक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ छात्रों के शरीर के मांस के लोथड़े घटना स्थल पर ही बिखरे पड़े मिले। छात्रों की खड़ी मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल जैसे अन्य वाहन भी 50 मीटर दूर तक जा गिरे। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में मौजूद एक शिक्षक को हिरासत में लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर पहुंच गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।
पुलिस मौके पर आस पास के सीसीटीवी और क्षेत्र में सक्रिय मोबाइलों को सर्विलांस पर लगा कर संदिग्धों को पकड़ने का कर प्रयास कर रही है।संवेदनशीलता को देखते हुये स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है। पीएसी की सुरक्षा में फॉरेंसिक टीम विस्फोटक व अन्य सामग्री अपने नियंत्रण में लेकर जांच कर रही है।बम निरोधक दस्ते के साथ आयी स्वान टीम ने जांच की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिया है।लेकिन शाम तक पुलिस किसी ठोस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस कप्तान ने जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने की बात कह कर दोषियों के तलाश में कई टीम सक्रिय कर दिया है। मामले में एटीएस की भी इंट्री हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments