राज्यपाल की सुरक्षा में लापरवाही...आजमगढ़ एसपी ने सिपाही को किया निलंबित!


आजमगढ़। महामहिम राज्यपाल आंनन्दीबेन पटेल की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की जांच सीओ बूढ़नपुर को सौंपी है। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल महाराजा सुहेलदेव विश्व विद्यालय की द्वितीय दींक्षात समोराह में शामिल होने के लिए जनपद आई थी। इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुुमार द्वारा चेक किया तो महाराजगंज थाना में तैनात नागरिक आरक्षी मुकेश कुमार के कार्य में शिथिलता व लापरवाही पाई। पुलिस अधीक्षक के तत्काल उक्त आरक्षी को निलंबित कर दिया। वहीं इस प्रकरण की जांच सीओ बूढ़नपुर को सौंपा है।

Post a Comment

0 Comments