लखनऊ। प्रदेश के झांसी स्थित मऊरानीपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दादी का दिल कुछ यूं धड़का कि उसने अपने पति, बच्चों और नाती-पोतों तक की परवाह छोड़ दी और 35 साल के आशिक संग रफूचक्कर हो गई। करीब ढाई साल पहले महिला मजदूरी करने भिंड गई थी। वहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जिसकी उम्र महज 35 साल बताई जा रही है। दोनों की मुलाकातें बातचीत में बदलीं और बातचीत ने इश्क का रूप ले लिया। जैसे ही परिवार को इस गुप्त प्रेमकथा की भनक लगी, वे मौके पर पहुंचे और महिला को घर ले आए। लेकिन दादी का दिल तो पहले ही फिसल चुका था। घर बैठकर भी वह चोरी-छिपे मोबाइल से अपने प्रेमी से बात करती रही। इसी बीच बेटे की तबीयत बिगड़ गई और घर के लोग इलाज कराने झांसी चले गए। घर में अकेली दादी ने मौके का फायदा उठाया और अपने आशिक के साथ फुर्र हो गईं। पोतों ने बताया कि दादी जाते-जाते घर के गहने और नकदी भी साथ ले गईं। पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments