यूपी में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां...जमकर उलझे मंत्री जी के बेटे ने राहुल गांधी से मिलाया हाथ...और फिर!


रायबरेली। रायबरेली में राजनीतिक सरगर्मियां उस समय अचानक तेज हो गई जब दिशा की बैठक में योगी सरकार में मंत्री दिनेश सिंह के बेटे ने राहुल गांधी से हाथ मिलाया। इसी बैठक में राहुल और दिनेश सिंह की जमकर बहस हुई थी। बहरहाल, इस मुलाकात की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो राजनीति में एक अलग चर्चा का विषय बन गई है। इस फोटो ने जनता में यह मैसेज जरूर पास कर दिया कि हमारी तुम्हारी बात करने की भाषा अलग है और राजनीतिक लोगों की बोलने और बैठने की भाषा अलग है।
दिशा की बैठक के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गई। इसमें दिनेश सिंह के बेटे और हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह राहुल से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, जबकि दिनेश सिंह चुपचाप पीछे खड़े होकर इस सब नजारे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। एक्स और फेसबुक पर या फोटो हजारों बार शेयर की जा चुकी है जिससे यह ट्रेंड कर रही है।
कई सोशल मीडिया पर कई यूजर अलग-अलग अपना बयान देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर भी रायबरेली की जनता में इस तस्वीर को लेकर मिली जुली चर्चा देखने को मिल रही है। कुछ इसे भाजपा की हताशा बता रहे हैं तो कुछ एक अच्छी दोस्ती की मिसाल भी बताते नजर आ रहे हैं। साल 2024 में राहुल गांधी ने दिनेश सिंह को 3.90 लाख वोटों से हरा दिया था।
यह तस्वीर इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि पीयूष प्रताप सिंह उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बड़े बेटे हैं, जिन्होंने एक दिन पहले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं, दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरने पर बैठे थे और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए थे। दिशा की बैठक में भी उनकी राहुल गांधी से बहस हो गई।

Post a Comment

0 Comments