सांसद चंद्रशेखर आजाद पर डॉ. रोहिणी घावरी का गंभीर आरोप, पीएचडी स्कॉलर ने कही बड़ी बात!


लखनऊ। प्रदेश की नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ इंदौर की रहने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने मोर्चा खोल रखा है। रोहिणी घावरी नगीना सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे चुकी हैं। इसके बाद से रोहिणी घावरी हर दिन पोस्ट के जरिए चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में रोहिणी घावरी ने एक बार फिर चंद्रशेखर आजाद को आड़े हाथों ले लिया है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है। रोहिणी ने जिंदगी में शादी ना करने का फैसला लेते हुए कहा कि दुल्हन बनने का मेरा भी सपना था, लेकिन अब सब ख़त्म हो गया है।
दरअसल, डॉ. रोहिणी घावरी ने शनिवार को एक के बाद एक दो पोस्ट किए। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा कि इस हद तक मुझे पहुंचा दिया कि मेरे पास दो ही रास्ते बचे हैं या तो मर जाऊं या लड़ जाऊं। उन्होंने बताया कि मैंने लड़ना चुना, क्योंकि मेरे मरने से लोग इसे सही और मुझे गलत समझेंगे। रोहिणी ने बताया कि इस आदमी ने मेरी मासूमियत छीन ली और देखो जिस उम्र में मुझे शादी करके खुश रहना था, उस उम्र में मैं इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं। इसके नाम पर इतना बदनाम हुई कि अब पूरी जिंदगी अविवाहित रहूंगी। दुल्हन बनने का मेरा भी सपना था, लेकिन अब सब ख़त्म हो गया।
रोहिणी घावरी ने कहा कि एक गलत आदमी औरत की पूरी जवानी बर्बाद कर देता है। डिप्रेशन ट्रॉमा तकलीफ मैंने अकेले यहां विदेश में बर्दाश्त किया है। दो बार मरने की कोशिश कर चुकी हूं, लेकिन जब ख्याल आता है कि मेरे मां-बाप यह सदमा कैसे बर्दाश्त करेंगे। उनकी क्या गलती है तो खुद रोक लिया। स्विट्जरलैंड में रह रही रोहिणी ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि इस आदमी का क्या बिगाड़ा, लेकिन मेरी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। बचपन से बेदाग छवि में रही और देखो इस पर भरोसा करके अपने चरित्र पर दाग लगा लिया। आज लोग मेरा कितना अपमान करते हैं।
डॉ. रोहिणी ने कहा कि जब तक चुपचाप सह रही थी, यह खूब अपनी अय्याशी दिखा रहा था कि इसका क्या बिगाड़ा, लेकिन जब से लड़ना शुरू किया तो बौखला गया है। जिस तकलीफ की मैं हकदार नहीं थी, वही मुझे दिया। मैंने इसका क्या बिगाड़ा था, जो इसने यह सब किया। मैं तो इसके मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक बनने के सपने देखती थी, इसको बनाने में मेहनत कर रही थी। अब इसको जेल पहुंचा के ही मुझे सुकून मिलेगा। इसे भी तो पता चले अकेले जीवन काटना क्या होता है।
इतना ही नहीं, डॉ. रोहिणी घावरी ने अपने दूसरे पोस्ट में गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए कहा कि अमित शाह जी जिन दलित वोटों के लिए आप इसे बचा रहे हैं, मैं इसे वो वोट लाने लायक नहीं छोडूंगी। रोहिणी ने कहा कि आपसे मिलने कब आया किसके माध्यम से आया मैं सब जानती हूं। समाज इसको थूकेगा, लेकिन वोट नहीं देगा, यह मेरा वादा है। उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि जिसे आप हीरा समझ रहे हो, दो कौड़ी का पत्थर भी साबित नहीं होगा। आपके राज में एक दलित बेटी थ्प्त् तक नहीं करा पाई, यह हमारे देश का दुर्भाग्य है। दिल्ली पुलिस सिर्फ आपके ऑर्डर के इंतज़ार में है, वो पीड़िता की नहीं सुनना चाहते। रोहिणी ने पीएमओ और पीएम मोदी को भी टैग किया है।

Post a Comment

0 Comments