उप्र एटीएस ने 4 संदिग्धों को जेल भेजा...यहां बड़ा कांड करने के फिराक में थे!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पाकिस्तानी संगठनों के इशारे पर गजवाये हिंद के लिये भारत में बड़ा कांड करने की फिराक में जाल बुन रहे चार संदिग्धों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अकरम, सफी, तौहीद, कासिम के रूप में हुई है।ये भारत मे शरियत कानून लागू करवाना चाहते थे।जानकारी के अनुसार ये उत्तर प्रदेश में टारगेट किलिंग के लिये घात लगाये बैठे थे। एटीएस के अधिकारियों के अनुसार चारों को पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश का इंतजार था। इनके निशाने पर समाज के ऐसे लोग थे जो देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। एटीएस ने इनको जेल भेज दिया है। जल्द ही रिमांड पर लेकर इनसे कड़ाई से पूछ तांछ होगा। अब यूपी एटीएस का पहला प्रयास इनके मुंह से इनकी योजना और टारगेट का सच निकलवाना होगा।
पवित्र नवरात्र में इनकी क्या योजना थी? सूत्रों के अनुसार इनसे मिली जानकारी के बाद एहतियात के तौर पर प्रदेश के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर विसर्जन तक सकुशल सम्पन्न करना उसके बाद त्योहारों के मद्देनजर दशहरा, दीपावली और छठ तक प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर रहेगी। नागरिकों से आग्रह है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Post a Comment

0 Comments