आजमगढ़ के इन गांवों में उड़ते ड्रोन से दहशत में लोग... रात में जागकर कर रहे पहरेदारी!


आजमगढ़। जिले के लालगंज क्षेत्र में रात के समय उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खनियरा और मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बढौना समेत कई गांवों में पिछले 5 दिनों से यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार रात में ड्रोन की चमकती लाइट्स दिखाई देती हैं। इससे चोरी की आशंका के चलते वे अपने घरों की छतों पर रात भर पहरा दे रहे हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे फिर ड्रोन देखा गया। ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ड्रोन उड़ाने वाले अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने छत से ईंट फेंककर एक ड्रोन को गिरा दिया।
खनियरा गांव के बृजलाल यादव, कैलाश यादव, अमन, अखिलेश, राकेश, शंकर, शंभू और सूबेदार ने बताया कि चोरी के डर से रात भर पहरा दे रहे हैं। रामपुर बढौना गोरिकपुर के सूर्यभान, गीता और मंजू देवी ने कहा कि घर के ऊपर ड्रोन उड़ने से पूरा परिवार रात भर जाग रहा है। देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है। मेहनगर के थानाध्यक्ष संजय सिंह ने भी पुष्टि की कि रात में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है और कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments