नलकूप की कोठरी से आ रही थी आवाजें,...चोर-चोर चिल्लाकर जुटाई भीड़, गेट खुला तो बेटा मिला इस हाल में!


फतेहपुर। एक अजब-गजब घटना सामने आई है। यहां एक शख्स अपने खेत की तरफ गया हुआ था। वहां नलकूप की कोठरी (कमरा) से अजीब सी आवाजें आ रही थीं। उस शख्स ने फौरन बाहर से दरवाजा बंद करके चोर-चोर का हल्ला शुरू किया। कई ग्रामीण जुटे और पुलिस भी आ गई। लेकिन जब दरवाजा खोला गया तो अंदर उसी शख्स का बेटा गांव की ही एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। इतना ही नहीं लड़की ने खुद को बंधक बनाकर रेप का आरोप लगा दिया। अब उसका मेडिकल हो रहा है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खखरेरू थाने के एक गांव का है। नलकूप में चोर होने के शक में एक शख्स ने नलकूप की कोठरी को बंद कर दिया। लेकिन जब लोग जुटे तो अंदर गांव की ही एक 16 साल की किशोरी के साथ उनका खुद का बेटा मौजूद था। शोर सुनकर भीड़ और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब कोठरी का दरवाजा खोला गया तो बेटे को किशोरी संग देखकर हर कोई दंग रह गया।

Post a Comment

0 Comments