यूपी में डीएम और शिक्षकों की ई मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप...कईयों ने छोड़ी मीटिंग, बीएसए ने करवाया FIR !


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। महराजगंज में डीएम की अध्यक्षता में चल रही शिक्षा विभाग की ई-चौपाल में पोर्न वीडियो चल गया। इससे सभी हैरान रह गए। अफसर ई-चौपाल से लेफ्ट हो गए। इसी दौरान दूसरे व्यक्ति ने आपत्तिजनक बातें कहीं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-चौपाल जूम मीटिंग पर हो रही थी। इसमें डीएम संतोष कुमार शर्मा के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीईओ, हेडमास्टर, सरकारी टीचर और आम लोग जुड़े थे। मामला 7 अगस्त का है। 9 अगस्त को बीएसए के आदेश पर बीईओ ने कोतवाली में 2 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस जांच में साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है। सरकारी स्कूलों की समस्या जानने के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ई-चौपाल आयोजित की गई थी। इसमें डीएम से जनता को सीधे संवाद करना था। स्कूलों की समस्या बतानी थी।जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुपों में शेयर किया था। डीएम, बीएसए और शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ ऑनलाइन जुड़े हुए थे।
वीडियो ई-चौपाल के दौरान जेसन जूनियर नाम के यूजर ने अपनी स्क्रीन शेयर की और पोर्न वीडियो चला दिया तो अफसर ई-चौपाल छोड़कर लेफ्ट हो गए। इस दौरान एक दूसरे यूजर अर्जुन ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों अज्ञात के खिलाफ जांच कर रही है। जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। सदर कोतवाल सत्येन्द्र राय ने बताया कि मामले की जांच साइबर थाने की मदद से की जा रही है। तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल प्रशासनिक बैठक में शालीनता भंग करने वाली है, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में भी आती है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।

Post a Comment

0 Comments