यूपी सरकार का दावा सड़क पर छुट्टा जानवर नहीं...तीन दिन में साड़ ने दो लोगों की ली जान!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आला अधिकारी दावा करते हैं कि ‘सांड और छुट्टा जानवर न किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं और न सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं। उसके बाद भी आये दिन सुनने में आता है कि सांड ने अमुख व्यक्ति को घायल कर दिया या मार डाला। ताजा मामला गोंडा जिले का है। शनिवार की शाम जहां एक इंश्योरेंस एडवाइजर महिला बैंक से काम निपटाने के बाद पैदल वापस लौट रही थीं को सांड ने हमला करके मार डाला। पहले हवा में उछाला, जमीन में गिरने के बाद दोनों पैर सीने पर रखकर खड़ा हो गया। दृश्य देख लोगों को दिल दहल गए। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक के पास की है। मूल रूप से देहात कोतवाली क्षेत्र के पैड़ीअजब सिंह गांव निवासी स्वाति सिंह (27) इंडियन बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर काम करती थीं। शनिवार की शाम करीब 6.00 बजे वह किसी काम से बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित एक बैंक के कार्यालय गई थीं। वहां से काम समाप्त करके वापस लौट रही थीं।इसी समय सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। वह बगल से निकलने लगीं तो सांड उनकी तरफ भागा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने पहले स्वाति को सींग से हवा में उछाल दिया। फिर दोनों पैर उनके सीने पर रखकर खड़ा हो गया। कुछ ही पल में स्वाति ने दम तोड़ दिया। मौजूद लोगों ने साड़ को भगाया। इसके बाद स्वाति को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। परिजनों के मुताबिक, स्वाति मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थीं। शादी के बाद पति के साथ रहती थीं।
सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि गोशालाओं के नाम पर सरकार व प्रशासन की ओर से करोड़ों का खर्च किया जा रहा है। गोशालाओं में व्याप्त घोटालों की वजह से प्रतिदिन लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, गोशालाओं में व्याप्त घोटाले की जांच करने की मांग की। साथ ही छुट्टा जानवरों को संरक्षित करने की मांग की। साथ ही दुखी परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। घटना से तीन दिन पहले परसपुर के पुरैना पूरे पांडेय पुरवा में रोड पर घूम रहे सांड ने बहराइच के बगिया कोइली पुरवा मुस्तफाबाद जरवल कस्बा निवासी माहे आलम (20) को भी सींग में फंसाकर बाइक सहित हवा में उछाल दिया था। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। बावजूद इसके अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी शशिकुमार शर्मा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बाद में बात करते हैं। इसके बाद फोन काट दिया।’

Post a Comment

0 Comments