पुलिस में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार, महिला मायावती के भाई की बेटी है। उसकी शादी 9 नवंबर 2023 में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बैंक कालोनी के विशाल के साथ हुई थी। महिला की सास पुष्पा वर्तमान में हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष हैं। ससुर श्रीपाल बसपा नेता हैं। शादी के कुछ समय बाद ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे, जिसमें एक फ्लैट और 50 लाख रुपये थे। दहेज के लिए आरोपी पीड़िता से मारपीट करने लगे और उससे अपनी बुआ मायावती से एक फ्लैट और 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने बॉडी बनाने के लिए स्टेरायड के इंजेक्शन लिए थे, जिसके कारण पति नपुंसक हो गया है और पत्नी से अलग रहने लगा। वहीं, बच्चा पैदा करने के लिए ससुराल पक्ष के लोग जेठ से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी साल 17 फरवरी की रात जेठ भूपेंद्र और ससुर श्रीपाल ने पीड़ित महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही उसके साथ आरोपियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। 18 मार्च 2025 को पीड़िता ने अपने घरवालों को पूरी आपबीती बताई। स्वजन ससुराल पहुंचे। जहां से उसको लेकर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद 21 मार्च को पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। दोनों जगह से सुनवाई नहीं होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
0 Comments