बीबी सिमरन का स्टेट्स देख टूटा राज...सुसाइड मामले में सात लोगों पर FIR!


लखनऊ। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी सिमरन समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतक के भाई सुरेश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में सिमरन के साथ ही उसका सागर, उसके माता-पिता और बहन बहनोई को नामजद किया गया है। सागर बरेली पुलिस का सिपाही है। सुरेश ने बताया कि उनका भाई राज अपने ससुरालवालों के उत्पीड़न से त्रस्त था। इन लोगों ने उसके खिलाफ महिला थाने में झूठी शिकायत कर रखी थी और सिमरन धमकाने वाले स्टेट्स लगाकर परेशान करती थी कि राज और उसके घरवालों को जेल में सड़वा देगी। राज के सामने ही ससुरालवालों ने उनके पिता की बेइज्जती की थी। इससे राज काफी परेशान थे और शादी के एक साल के अंदर ही बुरी तरह टूट चुका थे।
आकांक्षा एन्क्लेव में मसाले वाली गली में रहने वाले राज आर्य (25) का शव बुधवार को फंदे से लटका मिला था। परिजनों का आरोप है कि पत्नी व ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने जान दी है। कहा कि उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जेल भिजवाने की धमकी देने वाला स्टेटस भी लगाया था। भाई सुरेश ने बताया कि राज आर्य की शादी अप्रैल 2024 में शाहजहांपुर की युवती से हुई थी। युवती का भाई पुलिस विभाग में सिपाही है और उसकी तैनाती बरेली में ही है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। भाई की पत्नी अक्सर मायके वालों को बुला लिया करती थी। उसने राज को जेल भिजवाने की धमकी भरा स्टेट्स भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी। बृहस्पतिवार को राज के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments