आजमगढ़। शहर के एटलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन स्कूल में मंगलवार को पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का माथे पर तिलक लगाकर और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने कहा कि प्रतिभा घर-परिवार पैसा देख के नहीं आती है। प्रतिभा कहीं भी हो सकती है। उसको निखारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। बच्चे अभिभावक व शिक्षकों को देख कर सीखते हैं। ऐसे में आप जैसा आचरण करेंगे। बच्चे भी वैसा व्यवहार करेंगे।प्रधानाचार्य ध्रुव चंद ने कहाकि स्कूल अब पहले से और बेहतर हुआ हैं। बच्चों के लिए खेलकूद के मैदान के साथ कई नई गतिविधियां शामिल की गई हैं। इन सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए विद्यालय परिवार प्रयासरत है। अवकाश के बाद आज आपका स्कूल में पहला दिन है। अब रोज नियमित स्कूल आने का सभी बच्चे वादा करें।
0 Comments