अपनी चुनावी धांधली को जातीय जनगणना से दूर रखना... सपा प्रमुख अखिलेश ने दी भाजपा सरकार को चेतावनी!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सख्त चेतावनी दी है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यह फैसला "इंडिया" की जीत है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि जनगणना ईमानदारी से होनी चाहिए। बीजेपी ने यह फैसला हमारे दबाव में लिया है।
उन्होंने ने लिखा कि जाति जनगणना का फ़ैसला 90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत है। हम सबके सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है। सामाजिक न्याय की लड़ाई में ये पीडीए की जीत का एक अतिमहत्वपूर्ण चरण है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार को ये चेतावनी है कि अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे। एक ईमानदार जनगणना ही हर जाति को अपनी-अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना वो अधिकार और हक़ दिलवाएगी, जिस पर अब तक वर्चस्ववादी फन मारकर बैठे थे।उन्होंने कहा कि ये अधिकारों के सकारात्मक लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंतिम। भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर ही रहेगा। संविधान के आगे मनविधान लंबे समय तक चल भी नहीं सकता है। ये इंडिया गठबंधन की जीत है!
केंद्र के इस फैसले पर सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- पीडीए का काफिला अब रुकने वाला नहीं है। पीडीए के जननायक अखिलेश यादव की जाति जनगणना कराने की मांग के आगे केंद्र सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। जो कहते थे कि जाति केवल चार होती हैं अब वे छह हजार जातियों की गिनती कराएंगे।

Post a Comment

0 Comments