मंडलायुक्त व DM से मिलकर वार्ता करेगा जिला ओलंपिक संघ... खेल सुविधाओं के विस्तार को बनी रणनीति!


आजमगढ़। जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारीगण की एक बैठक स्थानीय प्रतिभा निकेतन स्कूल मे राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि स्टेडियम की स्थापना के बाद किसी तरह से जिला पंचायत की थोड़ी भूमि जो कि कभी नॉर्मल स्कूल के पास थी खेल विभाग को आवंटित होने से थोड़ा स्टेडियम का स्वरूप ठीक हुआ परंतु मंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां तैनात खेल विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज भी यहां के खिलाड़ी क्रिकेट हॉकी फुटबॉल एथलेटिक्स आदि खेल स्थापना के समय से एक ही मैदान में अभ्यास करने पर मजबूर है l जबकि तमाम छोटे-छोटे जनपदों में विकास के तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं l
संघ के उपाध्यक्ष निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि एक लंबे समय से ना तो जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की कोई बैठक और ना ही मंडलीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति की कोई बैठक संपन्न की गई , जिसकी वजह से पदाधिकारीगण को कोई भी सूचना नहीं मिल पा रही है l जिसकी वजह से जनपद के खेल विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है l मंडल मुख्यालय होने के कारण मंडलीय स्टेडियम के निर्माण के बाबत उन्होंने बताया कि पूर्व के अधिकारियों ने शासन को अपने रिपोर्ट में अवगत कराया है कि यहां पूर्व से ही मंडलीय स्टेडियम निर्मित है, लिहाजा किसी अन्य स्टेडियम की आवश्यकता नहीं है l जो की पूर्णतया झूठी रिपोर्ट है l सचिव अजेंद्र राय ने कहा कि यहां के खेल और खिलाड़ियों की समस्याओं एवं आवश्यक सुविधाओं के बाबत जिला ओलंपिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त से मिलेगा l साथ ही शीघ्र ही एक बैठक जनपद के स्थापित स्कूलों के प्रबंधकगण के साथ कर प्रत्येक स्कूल से एक खेल को गोद लेने के लिए भी अनुरोध किया जाएगा l
संघ के उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने कहा कि जनपद मे प्रचलित खेलो मे जिन खेलों में खेल विभाग के प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं है, वहां जनपदीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति से प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l
इस अवसर पर प्रवीण राय, विजय कुमार सिंह, सौरभ राय, दिनेश कुमार सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे,स्रोत सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा, संजय पाठक, प्रवीण सिंह मनीष रतन अग्रवाल, पुनीत राय आदि लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन संयुक्त सचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया l

Post a Comment

0 Comments