आजमगढ़। शुक्रवार को जिले के अति प्रतिष्ठित ख्याति प्राप्त सी०बी०एस०सी० से संबद्ध एलवल स्थित सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा 2025 के उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को अंकपत्र, प्रमाण पत्र, मेडल, ट्राफियों इत्यादि का वितरण किया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशांत चन्द्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरूद्ध जायसवाल, शिक्षा निदेशक देवेन्द्र झा, प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव, उप-प्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ समन्वयक धीरेन्द्र भारद्वाज एवं कनिष्ठ समन्वयक सुश्री यामिनी अरोड़ा इत्यादि पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण मेधावी छात्रों को किया गया। विद्यालय के महानुभावों ने पुरस्कार एवं पदकों का वितरण कर समस्त विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राथमिक स्तर पर कक्षा दो से रचित श्रीवास्तव ने 96.91 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा तीन से एंजल अग्रवाल ने 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया, उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा सात की संगिनी राज ने 99.47 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर गरिमा यादव कक्षा नौवीं की छात्रा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश तथा लक्ष्मी वंदना से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने पालकों एवं अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विद्यालय में चारों तरफ उत्सव जैसा वातावरण विद्यमान रहा। पालकों एवं अभिभावकों की गरियामयी उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। अंततः इस भव्य आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 Comments