आजमगढ़। शनिवार को एलवल स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों का रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथि के रूप में अध्यापक राजकीय पॉलिटेक्निक तथा जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक इं. कुलभूषण सिंह, सुमन सिंह, गोविंद दुबे, सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, रमाकांत वर्मा, अरविन्द उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। प्रबंधक सीताराम पांडेय ने आए हुए सभी अतिथियों को स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त हाईएस्ट अटेंडेंस बेस्ट स्टूडेंट को भी पुरस्कृत किया गया जिन बच्चों ने विगत दिनों विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया था उनको भी पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार से 270 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रबंधक सीताराम पांडेय ने अपने सम्मानित नान टीचिंग एवं टीचिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया। इं. कुलभूषण सिंह ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्र ने किया।
अंत में सीताराम पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभा के समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में अशोक सिंह, उमेश पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, संदीप पांडेय, रीता राय, निर्मला राय, नीलम श्रीवास्तव, प्रिया मिश्रा, शालिनी श्रीवास्तव, वंदना आदि उपस्थित रहे।
0 Comments