आजमगढ़। मुबारकपुर के अमिलो स्थित सुलतान नेशनल इण्टर कॉलेज में वार्षिक रिज़ल्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिससे पूरे स्कूल में उत्सव जैसा माहौल रहा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर इस दिन को खास बनाया। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद फरहान ने अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को परीक्षाफल व शील्ड देकर एवं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्ष कई बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
0 Comments