आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज गांव निवासी एक पीड़ित का आरोप है गांव के ही दबंगों ने मामूली विवाद में उसके भाई पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, और दबाव में खुद ही कानूनी मुकदमें में फंसा दिया। विरोध करने पर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज निवासी सोनू मद्धेशिया पुत्र राजेन्द्र मद्धेशिया का आरोप है कि 15 मार्च की शाम करीब 09 बजे घर के बाहर निकल कर प्राइमरी स्कूल के पास टहल रहा था तो वहीं पर पहले से घात लगाकर खड़ा गांव का शारूख पुत्र महबूब आलम पास आकर मुझसे कहा सुनी करने लगा तथा गाली गलौज करते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की करके हमकों जमीन पर पटकर मारने लगा, मैं किसी तरह अपना जान बचाकर घर भागा और सारी घटना के बारे में अपने पिता को बताया।
उसी दौरान मेरे भाई को कही से पता चला तो प्राइमरी स्कूल के पास पहुंच गया तो वहां पर पहले से मौजूद शारूख, राजा, साजिफ पुत्रगण महबूब, महबूत पुत्र बदरूद्दीन इन सभी लोगों ने मेरे भाई को मिलकर लाठी-डण्डा और सेटिरिंग राड से बुरी तरह से मार कर गले में तार से बांध कर गला दबा कर हत्या करने का प्रयास कर लगे। शोर सुनकर मैं और मेरे पिता वहां पहुंचे तो हम दोनों को भी सभी लोगों ने मिलकर बुरी तरह से लाठी डण्डे व लोहे की राड से बुरी तरह से मारा, जिससे पिता जी का सिर फट गया। जबकि भाई की हालत गंभीर हो गई। विरोध करने पर मुझे मारने के लिए दौड़ाये तो जान बचाने के लिए मैं मंदिर के अन्दर चला गया।
मंदिर में कीर्तिन कर रहे रवि जायसवाल को बताया, तब रवि बाहर आकर उन सभी लोगों का वीडियो बनाने लगे तो उसे भी बुरी तरह से मारने लगे और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उनकी मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया। इस मामले में ग्राम प्रधान महमूद आलम पुत्र बदरूद्दीन अंसारी हम लोगों को फर्जी एफ.आई.आर. करावा कर फंसाने की कोशिश कर रहा है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शारुख, राजा, साजिफ पुत्रगण महणून व महबूब आलम पुत्र बदरुद्दीन अंसारी के खिलाफ जांच कराकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
0 Comments