लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में जिलाध्यक्षों की बहुप्रतिक्षित सूची आज 16 मार्च को जारी हो सकती की है। यूपी में बीजेपी के 98 संगठनात्मक जिलों में से 85 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो सकती है। हालांकि यह घोषणा प्रदेश स्तर पर नहीं होगी बल्कि जिलों में चुनाव अधिकारी ऐलान करेंगे।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने उन नेताओं को लिस्ट से बाहर कर दिया है जो लगातार दो बार से जिलाध्यक्ष हैं। इसके अलावा उन लोगों को भी कम मौका मिलने के आसार हैं, जिनकी उम्र 60 या उससे ज्यादा है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी के अधिकतर जिलाध्यक्षों की उम्र 45 से 60 साल के बीच होगी। बता दें यूपी में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतजार फरवरी महीने से ही हो रहा है। संगठन के सूत्रों ने कार्यकर्ताओं तक पहले यह बात पहुंचाई कि महाकुंभ के समापन के बाद लिस्ट आएगी। महाकुंभ संपन्न होने के बाद संगठन की ओर से दावा किया गया कि होली के बाद लिस्ट आएगी। अब कहा जा रहा है कि लिस्ट नहीं आएगी बल्कि हर जिले में चुनाव अधिकारी खुद ऐलान करेंगे। इसके लिए 16 मार्च का दिन तय किया गया है।
दरअसल, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद ही यूपी इकाई के अध्यक्ष के नाम पर भी अंतिम निर्णय होगा। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी इकाई के अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर चर्चा हुई।
इसके अलावा दोनों के बीच यूपी में कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा का दावा किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यूपी बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह अगर किसी और को अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है तो पार्टी उन्हें योगी कैबिनेट में जगह देगी। इसके अलावा राज्य में आयोगों और कमेटियों में खाली पड़े पदों पर भी नेताओं के समायोजन का दावा किया जा रहा है।

0 Comments