आजमगढ़। हाइडिल चौक, सिधारी स्थित एस. एन. आर. डी. पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी एवं मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बी.एस.ए.) आजमगढ़, राजीव पाठक द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी ने मुख्य अतिथि राजीव पाठक का स्वागत बुके, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया। बी.एस.ए. राजीव पाठक ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और ऐसे कार्यक्रमों से उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से अरुण पाठक, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह, बीनू ब्लॉक प्रमुख, राजेंद्र यादव, वेद प्रकाश यादव, शिव गोविंद सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे। बच्चों ने इस वार्षिकोत्सव में सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें श्बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओश्, श्नारी सशक्तिकरणश् एवं श्सोशल मीडिया के दुष्प्रभावश् जैसे विषयों पर नाटक शामिल रहे। इसके अलावा, बच्चों ने रंगारंग नृत्य और गायन प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने सभी गणमान्य अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
0 Comments