पत्नी की शक्ल देख आज लोग 10 रोटी खा जाते हैं....ये क्या बोल गए योगी के मंत्री जी!


लखनऊ। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव पांच फरवरी को है, जिसको लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई थी, जिसमें भाग लेने के लिए योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे।
जनसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2014 के पहले कैसे पूरे देश के अंदर मंदिर तोड़े जाते थे, यहां का हिंदू समाज कैसे संघर्ष करता था, कैसे देशवासी लड़ते थे। आजादी के बाद श्रीनगर की लाल चौक पर भारत माता की जय नहीं बोलने दिया जाता था, लेकिन जब से एक चाय वाला देश प्रधानमंत्री बना है, आज वहां भारत माता की जय का नारा बोला जाता है।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अगर मैं अपने प्रदेश यूपी की बात करूं तो आज यहां मंदिर जाने वालों पर पुष्प वर्ष होती है। 2017 से पहले लोग टीका लगाने से डरते थे, मंदिर जाने से डरते थे। आज 24 घंटे लाइट रहती है। पहले जब थका-हारा व्यक्ति शाम को घर आता था तो आठ रोटी के बजाए दो रोटी खाता था। आज 24 घंटे लाइट रहती है। बिजली की रोशनी में बीबी की शक्ल देखकर वही आदमी अब 10 रोटी खा जाता है।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले लोग 12 बजे दिन में सड़कों पर नहीं निकलते थे। आज गारंटी के साथ कहता हूं कि 12 बजे रात को भी मिल्कीपुर से बेटी अपनी मां के साथ लखनऊ जा सकती है और शादी समारोह में शामिल होकर के मिल्कीपुर वापस आ सकती है। कोई गुंडागर्दी रास्ते में नहीं होगी। इसकी मैं गारंटी लेता हूं। उन्होंने कहा कि सपा वाले तो इंतजार ही कर रहे हैं। कि कब सरकार बदल जाए। रात में सरकार बदली और दिन में इनका काम शुरू। आज यही गुंडे योगी सरकार के डर के मारे घरों में छिपे हुए हैं।आज भी ये लोग हैं. मौके मिलते ही फिर से वही काम शुरू कर देंगे। इसलिए मेरा आप सभी से निवदेन है कि सभी को छोड़ देना, दोस्ती-यारी छोड़ देना, लेकिन मोदी-योगी का साथ मत छोड़ना। बता दें कि मिल्कीपुर विधायक रहे अवधेश प्रसाद के अयोध्या से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद इस विधानसभा सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कानूनी अड़चन की वजह से उपचुनाव सिर्फ नौ सीटों पर हुआ, जिसमें भाजपा ने सात सीटों पर विजय प्राप्त की थी। अब चुनाव आयोग मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments