इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने भी दूसरे प्रदेश से आए खिलाड़ियों का खेल देखकर उनकी सराहना की और कहा कि कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें संसाधन के जरिए निखारने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई यहां जो चंद्रदीप सिंह खेल अकादमी है, इस खेल से प्रेरणा लेकर यहां के खिलाड़ी भी एक दिन जरूर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। इन दोनों वक्ताओं ने मैच के मुख्य आयोजक प्रभाकर सिंह और खेल समिति को बधाई दी। अतिथि सहजानंद राय ने विजेता टीम गंगपुर उड़ीसा के कप्तान को 80 हज़ार रुपये नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम मेघबर्न सिंह अकैडमी करमपुर गाजीपुर की टीम के कप्तान को 60 हज़ार रुपये नगद और ट्राफी प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच को साइकिल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विजेता टीम उड़ीसा के कप्तान ने इस संघर्षपूर्ण मैच की जीत के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि आजमगढ़ में आकर ग्रामीण इलाके में इतनी बड़ी प्रतिस्पर्धा के आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दी और कहा कि निश्चित ही यहां प्रतिभाएं बहुत हैं बस उन्हें निखारने की जरूरत है उन्होंने आकाश के मैदान की बहुत तारीफ की। वही उपविजेता टीम मेघबरन सिंह अकैडमी करमपुर गाज़ीपुर भी इस मैच के आयोजन से काफी खुश थी और खास तौर पर ग्रामीण इलाके में इतना अच्छा हाँकी के लिए खेल के मैदान की काफी तारीफ की कहा कि वह लोग राष्ट्रीय स्तर का मैच भी खेलते हैं लेकिन यह मैदान भी बहुत अच्छा है। जहां उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई । उन्होंने इस बात की जरूरत महसूस की कि यहां पर स्टोटर्फ मैदान होना चाहिए।
इस मैच के मुख्य आयोजक चौरी बेलहा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक व खेल समिति के सचिव प्रभाकर सिंह ने सभी दर्शकों व मैच में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया कहा कि इस इलाके की ग्रामीण जनता ने 6 दिन का अपना अमूल्य सहयोग और समय देकर उनके इस आयोजन का उत्साहवर्धन किया है ।इस मैच से ग्रामीण इलाके के खिलाड़ी प्रेरणा लेते हैं। ग्रामीण इलाके के इन खिलाड़ियों को हॉकी के खेल में ऊंचाई तक पहुंचाना उनका मकसद है इसी मकसद को लेकर वह इस तरह के आयोजन पर जोर दे रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से अनवरत यह प्रयास जारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्र में हाकी के इस मैदान को अपग्रेड किया जाए ताकि एस्ट्रो टर्फ के जरिए इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल सके । उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि सहयोग दिया तो यहां के खिलाड़ी भी एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इसके पूर्व आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपनी शुभकामनाएं दी। इसके बाद मैच के आयोजक व खेल समिति के सचिव प्रभाकर सिंह, अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा गुड्डू उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू, सचिव रामानंद राजभर व खेल समिति के अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच की शुरुआत स्वर्गीय चंद्र दीप सिंह हॉकी एकेडमी तरवां, के खिलाड़ियों ने स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा को लेकर पूरे गाजे-बाजे के साथ पूरे मैदान की परिक्रमा की जिसमें सभी ने शामिल होकर उत्साहवर्धन किया । पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी दोनों टीमें बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन की ।फाइनल मैच के दौरान बीच-बीच में दोनों खिलाड़ियों के बीच अपने अपने प्रदर्शन को लेकर हल्की नोकझोंक भी होती रही । 2 घंटे तक चले लगातार इस मैच का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया तथा समय-समय पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव श्री कृष्ण पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश चंद्र सिंह, खेल सचिव रामानंद राजभर महासचिव चंचल यादव ,रविंद सिंह राणा सिंह ,राम आशीष सिंह, मोनू सिंह, गोपाल यादव, राजेश सिंह महुआरी, प्रमोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, माहेश्वरी कांत पांडे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments