लखनऊ। शादी के नाम धोखाधड़ी करने वाली महिलाओं के खिलाफ पुलिस चाहें जितनी कार्रवाई कर ले लेकिन इस तरह के अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन दुल्हन और उसके परिवार के लोगों द्वारा ठगी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ये लोग बड़ी आसानी से लोगों को शादी के नाम पर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं। इन ठगों का शिकार पुलिसकर्मी भी हो चुके हैं। कानपुर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आ चुका है। यहां ग्वालटोली थाने में तैनात एक दरोगा से भी एक महिला ने शादी कर ली। उस महिला की पहले से ही दो शादियां हो चुकी हैं। इस हिसाब से दरोगा अपनी ही पत्नी का तीसरा पति बन गया। महिला का बैंक एकांउट देखकर दरोगा को शक हुआ। दरोगा की शिकायत पर एसआईटी ने जांच की मामला पूरा साफ हो गया है। एसआईटी की संस्तुति के बाद ग्वालटोली पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को दरोगा इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिला और आपबीती सुनाई। ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दरोगा की शादी मेरठ की युवती से 17 फरवरी 2024 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दरोगा को पत्नी का मोबाइल फोन और अकाउंट को देखकर शक हुआ। जांच की तो उसके खाते से दूसरों के खातों में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिला। पता चला कि वह अपनी पत्नी के तीसरे दूल्हे हैं। उसकी पहले दो शादियां हो चुकी हैं और कई लोगों पर पत्नी द्वारा कराए गए दुष्कर्म के मुकदमे सामने आए हैं। एसआईटी की जांच में दरोगा की पत्नी दोषी एसआईटी की जांच में दारोगा द्वारा पत्नी पर लगाए आरोप सही मिले थे। उसने अपने खाते से 12 लाख पूर्व पति के खाते में भेजे हैं। एसआईटी को ऐसे कई लाख रुपये के ट्रांजेक्शन महिला के 10 खातों से मिले हैं।
0 Comments