देश को एकता के सूत्र में बांधने की दिलाई शपथ...वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस!


आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ’संयुक्त विकास आयुक्त डी. पी. सिंह’ कुंवर अजय सिंह ’अरविंद सिंह, प्रबंध निदेशक ’’शिवगोविंद सिंह, और प्रधानाचार्या ’’डॉली शर्मा’ के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत ’प्रभात फेरी’ से हुई, जिसे मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली देशभक्ति के नारों के साथ बनकट बाजार में डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ती तक गई और पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली में बनकट चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मियों ने बखूबी सहयोग किया।
विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और भाषणों के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, और संस्कृत में अपने विचार व्यक्त किए। उनकी प्रस्तुतियों ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम की गाथा और भारतीय संविधान की महत्ता को जीवंत कर दिया। मुख्य अतिथि ’डी. पी. सिंह’ ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय संविधान लागू किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे संविधान को विश्वभर के श्रेष्ठ विचारों से गहन शोध के बाद तैयार किया गया, और इसे समय-समय पर आवश्यकतानुसार संशोधित किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ’शिवगोविंद सिंह’ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों को प्रेरित करते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समारोह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद दिलाते हैं और हमें उनकी धरोहर को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रधानाचार्या ’डॉली शर्मा’ ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता है, बल्कि छात्रों को नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना से जोड़ना भी है। संविधान की रक्षा करने और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी। यह समारोह न केवल छात्रों बल्कि सभी उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना भर गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संरक्षक अरविन्द सिंह तथा प्रबंधन निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने मुख्य अतिथि ’संयुक्त विकास आयुक्त डी. पी. सिंह’, पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुंवर अजय सिंह, जगतपाल सिंह, आकाश सिंह, शिवम सिंह, उजाला गुप्ता, सौम्या पांडे, नीलम चौहान, रजनीश यादव, फहीम अहमद, एजाज, बागेश्वर गिरी, अनीता सिंह, आरती सिंह, सोनम सिंह, अभय सिंह, अजय श्रीवास्तव, रम्मन यादव, धनंजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments