गोरखपुर। जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा ने फिजियोथैरेपी की छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब उससे शादी न करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कौड़ीराम की रहने वाली एक युवती गोरखपुर के राजेंद्र नगर में रहकर फिजियोथैरेपी की पढ़ाई करती है। सोमवार को उसने गोरखनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एक साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से यूपी पुलिस के ट्रेनी दारोगा आशीष यादव से हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और बीती जनवरी 2024 में गोरखनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। इस दौरान युवती के किराए के मकान पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। आशीष की गाजियाबाद में पोस्टिंग हो जाने के बाद उसने 23 मार्च को युवती को गाजियाबाद बुलाया। जहां दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने थे। 29 अप्रैल को एक बार फिर युवती गाजियाबाद गई आरोप है कि इस बार आशीष ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। साथ ही उसका वीडियो बना लिया। आशीष ने युवती को विश्वास दिया कि जल्द ही वह अपने परिजनों से बातचीत कर उसे अपने घर झांसी ले जाएगा। पीड़िता का आरोप है कि जब कई महीने बीत गए और उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो मुझे चिंता हुई। मैंने अपने परिजनों को भी सारी बात बताई, हम लोग झांसी उसके घर गए। जहां उसने खुद को मांगलिक होने और कुंडली का मिलान न होने की बात कहकर शादी करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर ज्यादा कुछ करोगी तो वीडियो वायरल कर जान से मार दूंगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत गोरखनाथ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बारे में एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments