जानकारी के अनुसार अभिषेक वर्मा (25) एक निजी पैथालॉजी में काम किया करता था। अभिषेक बुधवार की सुबह घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने के बाद अभिषेक की तलाश की गई। इसी दौरान अभिषेक का दोस्त उसे ढूंढते हुए एक होटल के पास पहुंचा, जहां उसने देखा कि होटल के बाहर अभिषेक की बाइक खड़ी हुई है। दोस्त ने होटल में पूछताछ की, तो पता चला कि अभिषेक होटल में एक युवती के साथ ठहरा हुआ है। इसके बाद दोस्त उस कमरे की ओर गया, जहां अभिषेक रुका हुआ था। दोस्त ने कमरा खोलकर देखा तो अभिषेक पंखे से लटका हुआ था और एक लड़की बेड पर बेहोश पड़ी हुई थी। पुलिस ने कमरे में बेहोश मिली युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलूओं पर मामले की जांच कर रही है।
0 Comments