गोरखपुर। जिले के नकहा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से लोहे का गार्डर गिरने से नीचे दबकर बाइक सवार एसएसबी इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जबकि उनके साथी इंस्पेक्टर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। गार्डर लगाने के काम में लगे मजदूर और ठेकेदार फरार हो गए हैं। मरने वाले इंस्पेक्टर की पहचान बिजेंद्र सिंह कोठारी के रूप में हुई है। वह उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। एसएसबी हेड क्वार्टर गोरखपुर में कम्यूनिकेशन इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे। उनके साथ बाइक पर बैठे घायल मलय कुंड भी एसएसबी हेड क्वार्टर गोरखपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। नकहा रेलवे क्रॉसिंग के पास खाद कारखाना के तरफ जाने वाले रास्ते पर फ्लाई ओवर का निर्माणा चल रहा है। गुरुवार को करीब 10 क्रेन से लोहे का गार्डर उठा कर लगाया जा रहा था। इस दौरान सड़क का डायवर्जन नहीं किया गया था। नीचे से लोग आ जा रहे थे। गार्डर को बांध कर उठाने वाला चेन अचानक टूट गया और बाइक सवार एसएसबी के दोनों इंस्पेक्टर गार्डर की चपेट में आकर दब गये। जिनमे से बिजेंद्र सिंह कोठारी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व इंस्पेक्टर मलय कुंडू घायल हो गये।
0 Comments