अब आपके बिना जिंदा नहीं रह सकती, इस कुएं में मिलेगी मेरी लाश, प्रेमी को भेजा मैसेज...और फिर।


आजमगढ़।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर गांव स्थित एक कुएं से शुक्रवार को एक युवती का शव मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने कुएं में कूदकर खुदखुशी की है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर गांव निवासी कमलेश राम की 21 वर्षीय पुत्री रुपाली का चंदौली गांव निवासी एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उक्त युवक ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। यह बात युवती बर्दाश्त नहीं कर सकी।
उसने अपने मोबाइल से अपने प्रेमी को मैसेज लिखा कि आपके बिना मैं जिंदा नहीं रह सकती। मेरी लाश घर के पास कुएं में मिलेगी। इसके बाद युवती घर से गायब हो गई। पूरी रात परिवार के लोग उसे ढूंढ़ते रहे। जब वह नहीं मिली तो सुबह युवती के पिता ने मेहनाजपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो उसका मोबाइल चेक किया। मैसेज पढ़ने के बाद वह भागकर कुएं के पास पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही निजामाबाद थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि 29 नवंबर को नोनीपुर गांव निवासी कमलेश ने अपनी पुत्री के गुमशुदगी की तहरीर थी। इस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। सुबह उसका शव कुएं से बरामद हुआ है। देखने से यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments