लखनऊ। मुरादाबाद में सपा सांसद रुचि वीरा के करीबी अब्दुल गनी की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है। जमीन कब्जाने और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब्दुल पर अपने साथियों के साथ प्लाट पर कब्जा करने और रोकने पर मारपीट करने धमकी के साथ ही फायरिंग करने का भी आरोप लगा है। पीड़ित फरहान सरताज ने अब्दुल और उसके साथियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल यह पूरी घटना थाना भोजपुर क्षेत्र के भोजपुर इलाक़े की है। पीड़ित के मुताबिक़ उसकी पत्नी के नाम से लिए गए प्लाट पर आरोपी गनी की काफ़ी समय से नजर थी, आज बुधवार (6 नवंबर) को आरोपी अपने साथियों के साथ प्लाट पर कब्जा करने पहुंच गया। सूचना पर जब वो मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने सपा सांसद रुचि वीरा का निजी सचिव होने की बात कहकर धमकाना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध जारी रखा तो उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चला दी, जिसमें वो बाल बाल बच गया। पीड़ित ने अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने ले गई। जहां उससे शिकायत पत्र लेकर आरोपी अब्दुल गनी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी ग्रामीण मुरादाबाद कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित फरहान सरताज के तहरीर के आधार पर जब वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे तो अब्दुल गनी, उजैब और 4 से 5 अज्ञात व्यक्ति द्वारा जमीन कब्जा करने की धमकी देने लगे और फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0 Comments