लखनऊ। यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बीजेपी ने गाजियाबाद से संजीव शर्मा को, करहल से अनुजेश यादव को, कुंदरकी से रामवीर ठाकुर को, खैर से सुरेंद्र दिलेर को, फूलपुर से दीपक पटेल को, कटेहरी धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है।आपको बता दें कि प्रदेश ईकाई की ओर से उपचुनाव के लिए हर एक सीटों से तीन-तीन नामों का पैनल बीजेपी हाईकमान को भेजा गया था। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया है और फाइनल सूची जारी कर दी। दरअसल,उप चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर है। अखिलेश यादव की सपा सात सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सपा ने अभी तक अपने ‘पीडीए’ के फार्मूले पर फोकस किया है। वहीं बसपा सुप्रीमो ने उपचुनाव के लिए अधिकतर सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित कर रखा है। कुंदरकी से रफतउल्ला, मझवां दीपू तिवारी, कटेहरी, अमित वर्मा, मीरापुर शाहनजर, गाजियाबाद पीएन गर्ग, करहल अवनीश कुमार शाक्य को प्रभारी बनाया गया है। बसपा सुप्रीमो ने भले ही विधानसभा प्रभारियों की घोषणा कर रखी है, लेकिन वे इनके बारे में लगातार फीड बैक प्राप्त कर रही हैं। उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है, जिससे यह साबित किया जा सके कि उसका आधार वोट बैंक आज भी उसके पास ही है।प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें रिक्त हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट छोड़कर नौ सीटों पर ही उपचुनाव की घोषणा की है। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 4 सीटों पर समजावादी पार्टी, 3 सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा रहा।
0 Comments