ईओ साहब का खो गया ‘टॉमी’... ढूंढने में जुटी पूरी नपा, इतने हजार का मिलेगा का ईनाम!


लखनऊ। प्रदेश के संभल जिले में ईओ साहब का एक कुत्ता खो गया। कुत्ते की तलाश में कुत्ता मालिक ने एनाउंसमेंट करा कर कुत्ते को वापस लाने वाले को दो हजार का इनाम देने का ऐलान किया है। टामी की गुमशुदगी की ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए एनाउंसमेंट कराकर उसकी तलाश की जा रही है। मालिक की ये अनोखी कोशिश चर्चा में है।
पूरा मामला कस्बा बहजोई का है। यहां के नगर पालिका के ईओ के घर से कुत्ता कहीं चला गया। कुत्ते का नाम टॉमी है। पहले तो घरवालों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन टॉमी नहीं मिला। 21 अक्टूबर को हुई टामी की गुमशुदगी के बाद ईओ ने लाउडस्पीकर से कुत्ते के गायब होने और उसे वापस लाने वाले को दो इजार इनाम का ऐलान किया है।
टॉमी को खोजने के लिए पूरी नगर पालिका परिषद लगी हुई है। इसके लिए ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए जोर-जोर से बुलाकर टॉमी को खोजा जा रहा। बकायदा टॉमी के लिए की गई इनाम की राशि से भी लोगों को वाकिफ कराया जा रहा, अगर कोई शख्स उसे खोज लेता है तो 2 हजार रुपए की राशि इनाम के तौर पर रखी गई है। टॉमी को खोजने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। घरवालों को उसके जल्द वापिस आने का इंतजार है। टामी की वापसी के लिए कराए जा एनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम रंग और उसके गले में पड़े पट्टे के रंग को भी बताया गया। ई-रिक्शे पर कुत्ते के फोटो भी लगाए गए हैं। हालांकि, ईओ साहब का टामी अभी नहीं मिला है। मगर टामी के लिए हो एनाउंसमेंट और ईओ साहब की टामी के लिए इतना लगाव चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments