रंगारंग कार्यक्रम संग शुरू हुआ आजमगढ़ महोत्सव...18 से 22 सितंबर तक होगा इन कलाकारों का प्रोग्राम!


आजमगढ़। क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा 18 से 22 सितम्बर तक राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव-2024 का बुधवार को भव्य शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का समस्त जनपदवासी भरपूर आनंद लें और महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की कला, संस्कृति एवं इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए आजमगढ़ महोत्सव एक बहुत बड़ा मंच है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के पौराडिक धरोहरो को सजोने के लिए आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आजमगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आजमगढ़ महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया जा रहा है। यह महोत्सव 18 से 22 सितम्बर 2024 तक चलेगा, जिसमे विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। साथ ही इस महोत्सव में देश, प्रदेश एवं जनपद के इतिहास, संस्कृति, धरोहर एवं कला को प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकर भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिन विजय प्यारे, विजय लक्ष्मी गुप्ता, अरूण सिंह अनाड़ी, नन्दिनी गोड़ द्वारा लोक गायन, मुकेश कुमार एवं दल अयोध्या उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराजद्वारा फरवही/कहरवा लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति, कुमकुम आदर्श की अद्भुत सराहनीय कथक समूह नृत्य प्रस्तुति, हुनर संस्थान आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना एवं आजमगढ़ महोत्सव थीम सॉग पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति, आराधना सिंह द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति, राजस्थानी डान्स ग्रुप की प्रस्तुति एवं साधो बैण्ड के कलाकारों द्वारा जोरदार प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एडीएम आज़ाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, जन प्रतिनिधिगण, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. आजमगढ़ जिले की स्थापना के नाम पर 18 सितंबर को आजमगढ़ महोत्सव की शुरुआत की जा रही है जबकि जिला न्यायालय जिला के साइट पर आजमगढ़ जिले की स्थापना 18 दिसम्बर को दिखाया गया है

    ReplyDelete