सपाइयों या अपने ही गनर के धक्के से ट्रैक पर गिरीं थीं भाजपा विधायक...जीआरपी ने रिपोर्ट में किया खुलासा!



लखनऊ। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत के स्वागत के दौरान इटावा जंक्शन पर सोमवार शाम भाजपा विधायक सरिता भदौरिया अपने ही गनर का धक्का लगने से ट्रैक पर गिरीं थीं। इसका खुलासा जीआरपी ने जांच रिपोर्ट में किया है। विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर साजिशन धक्का देने का आरोप लगाया था। आगरा से वाराणसी के वंदे भारत का शुभारंभ किया था। इटावा में वंदे भारत स्टापेज होने से स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत का कार्यक्रम रखा था। स्वागत के बाद उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर भाजपा नेताओं के साथ विधायक सरिता भदौरिया भी हरी झंडी लिए खड़ीं थीं। भीड़भाड़ में धक्का लगने से वह ट्रैक पर गिर गईं। ट्रेन के इंजन के आगे ट्रैक पर उनके गिरते ही हड़कंप मच गया।आनन-फानन ट्रैक से उठाकर उन्हें घर भेजा गया था। बाद में विधायक ने एसएसपी से मिलकर सपा के लोगों पर साजिशन धक्का देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। जीआरपी आगरा ने इटावा के जीआरपी एसओ से रिपोर्ट मांगी थी। एसओ ने एसपी जीआरपी आगरा को दी रिपोर्ट में कहा कि वीडियो में प्रथमदृष्टया धक्का विधायक के नगर का ही लगना दिखा। हरी झंडी दिखाने को भाजपा के लोग खड़े थे। तभी पूर्व सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने विधायक को पीछे से आगे अपने पास बुलाया और इसी दौरान विधायक के गनर का धक्का लग गया।इस मामले में जीआरपी शैलेष निगम ने बताया कि वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान विधायक सरिता भदौरिया के ट्रैक पर गिरने की घटना रिपोर्ट एसपी जीआरपी आगरा को भेजी गई है। प्रथमदृष्टया उनके ही गनर का धक्का लगने की बात सामने आ रही है। मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है

Post a Comment

0 Comments