आजमगढ़। राणी सती श्याम भक्त मंडल की ओर से भादी महोत्सव के क्रम में रविवार की सुबह मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा पहले दादी माता की पालकी सजाई गई। विभिन्न प्रकार के फूलों से दादी मां का श्रृंगार किया गया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को उड़ाकर यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा मारवाड़ी धर्मशाल परिसर से निकलकर जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक होते हुए पुन: मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे रास्ते सिर पर कलश लिए नाचते गाते हुए महिलाएं लाेगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जगह-जगह लोगों ने कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा की। धर्मशाला पहुंचकर दादी मां की आरती उतारी किया। भक्तों ने मारवाड़ी धर्मशाला में प्रवेश किया। जहां जलपान के साथ ही श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद अब सभी को शाम को होने वाली भजन संध्या का आयोजन है। जिसमें कलकत्ता के आए प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ मधुकर अपने भजनों से लोगों को सरोबार करेंगे। इस मौके पर आशुतोष रुंगटा, शुभम अग्रवाल, बंटी रुंगटा, प्रत्यूष डालमियां, हिमांशु अग्रवाल, सौरभ डालमियां, अमृत अग्रवाल, सविता खंडेलिया, सविता तुलस्यान, पूजा रुंगटा, पारुल रूंगटा, श्वेता अग्रवाल, लवी अग्रा, अभिषेक खंडेलिया, शाेभित अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम भोला जालान अमृत अग्रवाल अमित अग्रवाल अंशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments