प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर बांधे दोनों हाथ फिर दुपट्टे से कस दिया गला...बोरे में भरकर फेंकी लाश!


लखनऊ। यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर पहले उसके हाथ गमछे से बांधे फिर दुपट्टे से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने प्रेमी के ही लुंगी से शव को बांधकर बोरे में भरकर सिल दिया और उसे सिर पर लादकर तालाब में फेंक आई। पुलिस ने जब मृतक के कॉल डिटेल खंगाली तो महिला पर शक हुआ। पूछताछ में उसने प्रेमी की हत्या की बात कुबूल की। एसएसपी पूर्व मनोज कुमार रावत ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया का कुकहिरा की रहने वाली बुद्धू की पत्नी शरीफुन निशा का काफी दिनों से गांव के ही कलामुद्दीन से अवैध संबंध चल रहा था। प्यार में पागल कलामुद्दीन ने अपना खेच बेचकर नकद रुपये और घरेलू सामान प्रेमिका को दिए थे। जानकारी के मुताबिक कलामुद्दीन को पता चल गया था कि उसकी प्रेमिका कई अन्य लोगों से भी कॉल पर बात करत है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। 15 अगस्त की रात कलामुद्दीन प्रेमिका के घर गया लेकिन तब शरीफुन निशा ने उसे घर से भगा दिया। कलामुद्दीन उसी रात दोबारा प्रेमिका के घर पहुंचा तो शरीफुन निशा ने पहले उससे प्यार से बात की। विश्वास में लेकर उसके हाथ को उलटा करके उसी के गमछे से बांध दिया। फिर अपने दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। यहां तक पुलिस से बचने के लिए उसने लाश ठिकाने भी लगा दिया। अपने ही आशिक के लुंगी से उसने शव को बांधा, बोरे में भरकर सिला और फिर सिर पर लादकर तालाब में फेंक दिया।

Post a Comment

0 Comments