उपचुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की रणनीति की काट ले आए सीएम योगी...उठाया ये मुद्दा!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार (21 अगस्त) को कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जो कहा उसे आगामी उपचुनाव और साल 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि उपचुनाव से पहले सीएम योगी एक बार फिर जातीय अस्मिता से हटकर हिन्दू एकता पर जोर दे रहे हैं। जानकारों का दावा है कि सीएम, समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस की द्वारा जातीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की रणनीति की काट ले आए हैं। आगामी चुनावों में इसी पर जोर रहेगा।

कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने हिंदू एकता की बात करते हुए कहा कि यह भारत की सुरक्षा की गारंटी है। सीएम योगी ने कहा, आज जब हम लोग कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि को 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मना रहे हैं तो हमें हिंदू एकता के महत्व को समझना पड़ेगा। हिंदू कोई जाति, मत और मजहब नहीं है।यह किसी संकीर्ण दायरे का माध्यम नहीं है। यह भारत की सुरक्षा की गारंटी है, ये भारत की एकता और एकाग्रता की गारंटी है।

Post a Comment

0 Comments