वाराणसी। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध हालातों में पति-पत्नी की मौत हो गई। जहां पत्नी का शव कमरे के अंदर था तो वहीं पति का शव दो किलोमीटर दूर खेत में पड़ा मिला। दोनों ने ही अपनी मर्जी से एक दूसरे से शादी की थी। पति-पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में हर तरीके से तफ्तीश करनी शुरू कर दी है।
मामला वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी के गुनवट गांव का है। यहां 50 साल के संतोष और उनकी 45 साल की पत्नी आरती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जिन हालातों में ये शव मिला है उससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। एक तरफ जहां पत्नी आरती का जला हुआ शव कमरे में मिला तो वहीं दूसरी तरफ पति का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत से सटी सड़क पर मिला।
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। एडीसीपी टी. सरवन ने बताया कि गुरवट गांव में संतोष उर्फ राजू अपनी पत्नी आरती उर्फ रूपाली के साथ किराए के मकान में रहता था। संतोष वाराणसी शहर में किसी कारखाने में काम करता था। संतोष अपनी पत्नी आरती के मायके से अभी हाल ही में लौटा था। आरती का मायका चैनपुर नेवादा जिला अंबेडकरनगर में पड़ता है। दोनों दो महीने के बाद सोमवार को लौटे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं और हर एंगल से हम इसकी जांच कर रहे हैं।
आरती के पिता बाबूलाल ने बताया कि गैस से आग भभकने की तेज आवाज से जब वो उठे तो कमरे के अंदर आरती का जला हुआ शव पड़ा था और गले पर गहरा जख्म था। पड़ोसियों ने बताया कि संतोष के कमरे से उठ रही दुर्गंध के चलते उन्होंने किसी तरह कमरे को खोला तो अंदर आरती का जला हुआ शव पड़ा था। शव के साथ ही कमरे के अन्य सामानों को जला देख कर पड़ोसी सन्न रह गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तब तक पति संतोष का शव भी दो किलोमीटर दूर खेत में मिलने पर हर कोई स्तब्ध रह गया। पति संतोष का गला रस्सी से कसा गया था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौका-ए-वारदात से जांच करते हुए सबूत जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments