प्रयागराज। होटल रामा कॉन्टिनेंटल इलाहाबाद नर्सिंग होम एवं प्राइवेट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डॉ राजकिशोर अग्रवाल और सचिव व्यंजना पांडेय ने अपनी टीम के साथ अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ श्री केपी श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बी के सिंह केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा मंच पर उपस्थित रहे।
इलाहाबाद नर्सिंग होम एवं प्राइवेट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष डॉ आर के अग्रवाल ने कहा कि जिन अपेक्षाओं से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। डॉ आशीष टंडन ने अपने कार्यकाल का संक्षिप्त वर्णन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ आर के अग्रवाल ने अपने आने वाले कार्यकाल की कुछ खास बातों का संक्षिप्त विवरण किया। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए वृद्धाश्रम बनवाएंगे और गंभीर मरीजों के लिए चैरिटेबल टर्मिनल केयर सेंटर खुलवाने का प्रावधान आओ गांव चले के तहत वहां स्वास्थ्य सिविल लगवाते रहेंगे और ग्रामीणों से जन संवाद करते रहेंगे। जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सीधा संवाद कार्यक्रम चलाएंगे और लोगों के बीच जाकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा देंगे और हप्ते में एक दिन फ्री स्वास्थ्य चेक अप करवाएंगे। और ज्यादा से ज्यादा अपनी टीम गठित कर संख्या बल बढ़ाकर लोगों की सेवा मदद करते रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रयागराज के वरिष्ठ डॉक्टर बीबी अग्रवाल.आलोक मिश्रा.डॉ प्रीति अग्रवाल.डॉ एस के अग्रवाल. डॉ अशोक अग्रवाल डॉ सारदूल सिंह. डॉ जी एल गुप्ता. डॉ पी के सिन्हा. डॉअवनीश सक्सेना. डॉ सुजीत सिंह.डॉ एन एन गोपाल. डॉ कार्तिकेय शर्मा. डॉ उमा जायसवाल.डॉ ओपी सिंह.डॉ एन के अग्रवाल.डॉ भगवत पांडेय. उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ पीयूष दीक्षित और डॉ पुष्पा पाल ने किया।
0 Comments